बरनाला. बरनाला जिले के तपा मंडी में शनिवार को एक गन हाउस से भारी मात्रा में हथियार चोरी कर लिए जाने की वारदात सामने आई है। सूचना के बाद डीएसपी साधू तेजिन्दर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। वारदात बस अड्डे के पास की है, जहां शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक गन हाउस में सेंध लगा दी। दीवार तोड़ने के बाद चोर यहां से 12 बोर की 10 राइफल, 1 पंप एक्शन गन, 1 प्वाइंट टू प्वाइंट गन, 1 एयर गन, एक एयर रिवाॅल्वर, रिवाॅल्वर के 100 कारतूस, पिस्तौल के 50 कारतूस, 12 बोर के 98 कारतूस चोरी करके ले गए। इसके अलावा डेढ़ लाख रुपए की नकदी भी चोरी करके ले गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 Views